स्किनर के अनुसार अधिगम की परिभाषा , ” अधिगम व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है । ”
” Learning is a process of progressive behaviour adoption . ” -Skinner .
2. गेट्स व अन्य के अनुसार , ” अधिगम अनुभव और प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन है । ”
” Learning is the modification of behaviour through experience and training . ” ” -Gates and others .
3. क्रानबैक के शब्दों में , ” अधिगम , अनुभव के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन द्वारा व्यक्त होता है । ” ” Learning is shown by a change in behaviour as a result of experience . ” -Cronback
4. ब्लेअर , जोन्स एवं सिम्पसन के अनुसार अधिगम की परिभाषा, ” व्यवहार में कोई परिवर्तन जो अनुभवों का परिणाम है और जिसके फलस्वरूप व्यक्ति आने वाली स्थितियों का भिन्न प्रकार से सामना करता है , अधिगम कहलाता है । ”
” Any change of behaviour which is a result of experience and which causes people to face later situation differently may be called learning . ” ” -Blair , Jones and Simpson
5. वुडवर्थ के शब्दों में , ” नवीन ज्ञान एवं नवीन प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया , सीखने की प्रक्रिया है । ” ” The Process of acquiring new knowledge and new responses is the process of learning . ” -Woodworth .
6. क्रो एवं क्रो के अनुसार , “ अधिगम , आदतों , ज्ञान एवं अभिवृत्तियों का अर्जन है । ”
” Learning is the acquisition of habits , knowledge and attitudes . ” -Crow and Crow 7.
गिलफोर्ड के शब्दों में अधिगम की परिभाषा , ” व्यवहार के परिणाम स्वरूप व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन ही अधिगम है । ”
” Learning is any change in behaviour , resulting from behaviour . ” – J.P . Guilford .
8. पवलॉव के अनुसारअधिगम की परिभाषा , ” अनुकूलित अनुक्रिया के परिणामस्वरूप आदत का निर्माण ही अधिगम
” Learning is habit formation resulting from conditioning . – .