महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी राजस्थान के महाराजाओं की शान – शौकत की तर्ज पर बनी पर्यटन रेलगाड़ी है ।

इस रेलगाड़ी की शुरूआत 9 जनवरी , 2010 को की गई थी । इस सुपर लक्जरी रेलगाड़ियों में यात्री किराया 800 डॉलर से 2500 डॉलर प्रतिदिन ( चार श्रेणियाँ ) हैं ।

पहली महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी मुम्बई ( छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) से नई दिल्ली के बीच चलाई गई । यह ऐसी पहली पर्यटन रेलगाड़ी है जो भारत के कई स्थानों पर जाकर अपनी पर्यटन यात्रा पूरी करेगी ।

इस गाड़ी को भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम तथा रॉयल इंडियन रेल टूर लिमिटेड के 50:50 के ज्वांइट वेंचर एवं कोक्स एंड इंडिया लि . के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

यह देश की सबसे लम्बी पर्यटन रेलगाड़ी है ।

यह रेलगाड़ी आरामदायक सुविधाओं से भरपूर है इसमें पांच डीलक्स कैरेज , 6 जूरियर सूट कैरेज , दो सूट कैरेज ओर एक प्रेसीडेंसियल सूट है तथा पांच डाइनिंग रेस्टोरेंट , एक बार , एक आब्जरवेशन लांच जिसमें एक बार , गेम टेबल , आरामदायक क्लब इत्यादि सुविधाएं हैं ।

यह रेलगाड़ी ‘ स्टेट ऑफ दी आर्ट सस्पेंशन प्रणाली ‘ वाली गाड़ी है , जिसके चलने पर यात्रियों को झटके महसूस नहीं होते ।

यात्री केबिन में वातावरण नियंत्रण प्रणाली , पर्यावरण अनुकूल ट्वायलेट प्रणाली , डायरेक्ट डायलिंग टेलीफोन प्रत्येक कक्ष में लगे हुए

यह रेलगाड़ी चार प्रकार-

( 1 ) दी प्रिंसली इंडिया टूर में मुम्बई , वड़ोदरा , उदयपुर , जोधपुर , बीकानेर , जयपुर , रणथम्बौर , आगरा , दिल्ली

( 2 ) दी क्लासिकल इंडिया टूर में दिल्ली , आगरा , ग्वालियर , खजुराहो , बांधवगढ़ , वाराणसी , गया , कोलकाता

( 3 ) दी रॉयल इंडिया टूर में दिल्ली , आगरा , रणथम्बौर , जयपुर , बीकानेर , जोधपुर , उदयपुर , वड़ोदरा , मुम्बई तथा

( 4 ) दी सेलिस्टियल टूर में कोलकाता , गया , वाराणसी , बांधवगढ़ , खजुराहो , आगरा , ग्वालियर आदि की यात्रा कराती है । ।

ozone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *